
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौंदवा निवासिनी अंगूरी पत्नी शियाराम ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि बीते दिवस सायं उनकी 13 वर्षीय नाबालिक पुत्री शौंच के लिए गांव के पश्चिम गई हुई थी । तभी वहां गांव का ही निवासी एक युवक पहले से घात लगाए बैठा था । वह दुराचार की नियत से पीड़िता की नाबालिक पुत्री को खींचने लगा । पुत्री के शोर गुल की आवाज पर पीड़िता मौके पर पहुंच गई । जिससे आरोपी युवक उसे छोड़कर भाग निकला । इस लिए पीड़ित महिला ने मांमले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।