
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के चलते सहकारी गन्ना विकास समिति कमलापुर के अन्तर्गत लगे डालमिया चीनीमिल यूनिट रामगढ के गन्ना क्रय केन्द्रो से इस समय ट्रको मे ओवर लोड गन्ना भर भरकर ले जाया जा रहा है जबकि जनपद समेत आस पड़ोस के जनपदो मे गन्ना भरे ओवर लोड ट्रको से आए दिन हादसे हो रहे है उसके बावजूद रामगढ चीनीमिल मैनेजमेंट की सय पर मनबढ ट्रक ड्राइवर ट्रको मे ओवर लोड गन्ना भरने से बाज नही आ रहे है ओवरलोड गन्ना भरने के बावजूद कस्बा कमलापुर मे गन्ना भरे ट्रक एक दूसरे को ओवर टेक करते रहते है इतना ही नही मातहतो की लापरवाही का यह आलम है कि ड्राइवर ट्रको मे ओवर लोड गन्ना भरकर लाते है और नेशनल हाइवे लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा कर देते है उसके बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही जिसके चलते मिल मैनेजमेंट के हौसले बुलंद है यदि ऐसा ही चलता रहा तो किसी दिन ओवर लोड गन्ना भरे ट्रको से बड़ा हादसा होने से इन्कार नही किया जा सकता यह एक सोचनीय विषय है।