पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों में चिंता की लकीरें ।

ग्रामीणों का आरोप मनमाने ढंग से तैयार किया जा रहा नक्सा ।

मिश्रित सीतापुर / पंचकोशी परिक्रमा पथ के चौड़ी करण को लेकर मार्ग के किनारे रह रहे लोगों की चिंता बढ़ गई है । नैमिष विकास परिषद के गठन के बाद मिश्रित नैमिष विकास का खाका बन चुका है । मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 84 कोसी परिक्रमा पथ को अयोध्या , बनारस की तर्ज पर नया रूप दिया जाएगा । इस परिक्रमा का अंतिम पड़ाव मिश्रित है । यहां पर लाखों परिक्रमार्थी ऋषि मुनि , साधू , संत , श्रद्धालु भक्त 5 दिनों तक रुक कर निरंतर दधीच कुंड तीर्थ में स्नान करके यह परिक्रमा करते है । जिससे यहां पर लग भग 5 लाख से अधिक भीड़ सम्मिलित हो जाती है । आपको बता दें कि परिक्रमा पथ चौड़ीकरण होने पर परिक्रमा पथ के किनारे स्थित दो मंजिला इमारतें दुकाने व खेत , उजड़ने के डर से लोग चिंतित हैं । नगर वासियों का कहना है । कि लेखपाल व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा चिन्हांकन कर मानचित्र तैयार किया जा रहा है । लेकिन सही जानकारी नहीं दी जा रही है । ब्लाक कार्यालय से रेलवे स्टेशन तक मार्ग के चौड़ीकरण में काफी इमारतें व भूमि अधिग्रहण होगी । जिसका मुआवजा मिलेगा या नहीं लोगों में शंशय बना हुआ है । नगर वासियों का आरोप है । कि जो मानचित्र तैयार हो रहा हैं । राजस्व कर्मी मनमाने ढंग से तैयार कर रहे है । जिसमें कुछ रसूखदार लोगों की इमारतें बचाई जा रही है । गरीबों को उजाड़ा जा रहा हैं । मांमले में उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया है । कि ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले परिक्रमा पथ की चौड़ाई 15 मीटर व नगर क्षेत्र में 10 मीटर ली जा रही है । बीच में डिवाइडर निर्मित कराया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें