कस्बा मिश्रित के नहर कोठी पर तैनात अधिकारियों ने बिना मूल्यांकन के कटा कर साफ करा दिया कई भारी भरकम पेड़ ।

मिश्रित सीतापुर / शारदा प्रखंड नहर उरदौली ब्रांच की शखा कस्बा मिश्रित के नहर चौराहा होते हुए निकली है । नहर चौराहा से कुछ दूरी पर इस नहर के किनारे एक बहुत पुरानी बाग स्थित है । इसी बाग में नहर कोठी कार्यालय बना हुआ है । यहां पर तैनात कर्मचारियों ने इस बाग में काफी पुराने खड़े कुछ यूके लिप्टिस व आम आदि प्रजातियों के कई भारी भरकम बृक्षों को बिना नीलामी और मूलायांकन के ठेकेदार से कटाकर साफ करा दिया गया है । मांमला क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय बना हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें