जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनो के जीवन में नया सवेरा

सीतापुर / जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनो के जीवन में नया सवेरा ला रहे वद्धाश्रम जनपद सीतापुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित व सार्वजनिक शिक्षोन्नयन द्वारा संचालित सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान वृद्धाश्रम निकट चकतीर्थ मॉ ललिता देवी मंदिर मार्ग नैमिषारण्य जनपद सीतापुर में 150 क्षमता के सापेक्ष कुल पंजीकृत 110 में आज दिनांक 01.10.2023 को पुरुष 55 एवं महिला 50 इस प्रकार कुल उपस्थिति 105 वृद्धजनो को निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र औषधि वृद्धावस्था पेंशन की दी जा रही है तथा स्वच्छता पखवाडा एवं अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के कार्यक्रम आयोजन में उपस्थिति वृद्धजनांे का उनके द्वारा संवासियों को माल्यार्पण के उपरान्त वस्त्र एवं फलों का वितरण किया गया जिसमे उपस्थिति संवासियो को अवगत कराया गया है कि बुजुर्गों के लिए हेल्पलाइन एल्डर लाइन 14567 सेवा भी शुरू की गई, देश में बुजुर्गों की बढती संख्या को देख राज्य सरकार उनसे जुड़ी सुविधाओं को बढाने में तेजी से लगी है। इस लिहाज से जो अहम कदम उठाया गया है उसके तहत प्रदेश मे वृद्धाश्रम खोले गये है स्वैच्छिक संस्थाओ के माध्यम से पी०पी०पी० माडल पर संचालित वृद्धाश्रम प्रति वृद्ध संवासी हेतु निःशुल्क आवास, भोजन वस्त्र, औषधि, मनोरंजन, पर्सनल केयर की सामग्री की पूर्ण सुविधा प्रदान की जा रही है। इन वृद्धाश्रमों मंे वृद्धजनो हेतु शुद्ध पेयजल (आरओ) की व्यवस्था है।
इन्हें मिल रहा लाभ जिसमें ऐसे वृद्धजन, जो रेलवे स्टोशनों, बस स्टेशनो आदि से जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, पुलिस व जिला समाज कल्याण अधिकारी क सम्पर्क में आते है, जिनके पास रहने, खाने की व्यवस्था नही है और माननीय सांसद, माननीय विधायकगण व किसी गणमान्य जनप्रतिनिधि द्वार जरूरत मंद वृद्ध के प्रवेषन के सम्बन्ध में संस्तुति की जाती है तो ऐसे मामलों में जिलाधिकारी महोदय की सहमति से जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वृद्धाश्रम में रखे जाने की अनुमति दी जाएगी।
एल्डर लाइन 14567 सेवा शुरू की गयी जिसमें भारत सरकार के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा एल्डर लाइन 14567 सेवा शुरू की गयी है इस हेल्पलाइन का उद्देश्य निराश्रित वृद्धजनो को जानकारी, सहायता, कानूनी मार्गदर्शन एवं भावनात्मक सहयोग प्रदान करना है। एल्डर हेल्पलाइन के माध्यम से निराश्रित वृद्धजनो को वृद्धाश्रम में आश्रय प्रदान करना है। यह सक्रिय रूप से वृद्ध व्यक्तियो से सम्बन्धित संकट का जवाब दे रही है।
जनपद स्तरीय समिति गठन किया गया है जिसमें वृद्धाश्रम में वृद्धजनो की देखभाल एवं सभी आवश्यक सुविधाओ के अनुश्रवण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है, जिसमें भारण पोषण अधिकारी के रूप में समाज कल्याण अधिकारी द्वारा निराश्रित वृद्धजनो को चिन्हित कर वृद्धाश्रमों में उनकी समुचित देखभाल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें