
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
रेउसा सीतापुर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान संत त्यागी बाबा जी के नेतृत्व में हजारों कांवरिया विकासखंड रेउसा के रतनगंज से जल भरकर छोटी काशी से विख्यात गोला गोकर्णनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे जिनका प्रथम रात्रि विश्राम खेम करन इंटर कॉलेज में होगा महान संत त्यागी महाराज खेमकरन इंटर कॉलेज के पीछे ओंकारेश्वरनाथ मंदिर पर जहां विश्राम करेंगे वही खेमकरन इंटर कॉलेज में शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के तत्वाधान में सुबह 11:00 बजे से पूरी रात विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य गण रात दिन लगे हुए हैं वही इस कांवर यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा लगातार तहसील स्तर के आला अधिकारियों से संपर्क में बने हुए हैं थाना रेउसा ,तंबौर ,सकरन, लहरपुर ,हरगांव थाना क्षेत्र से गुजरने वाली यह विशाल यात्रा सकुशल संपन्न करना एक और जहां प्रशासन के लिए टेडी खीर होगा वहीं त्यागी बाबा के लहरपुर आगमन को लेकर शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के सदस्यों में भारी उत्साह देखा जा रहा है आज दोपहर बाद उप जिला अधिकारी अनिल कुमार पुलिस क्षेत्राधिकार यादवेंद्र यादव कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने खेमकरन इंटर कॉलेज पहुंचकर शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के पदाधिकारी के साथ कार्यक्रम पर विस्तार रूप से चर्चा की सीमित के सचिव आशीष शुक्ला ने बताया कि मजा शाह चौराहे से लेकर खेमकरन इंटर कॉलेज तक डिवाइडर पर बल्लियों को लगाने का काम किया जाना है वहीं त्यागी बाबा के आगमन पर उनके स्वागत वह हजारों कांवरियों के लेटन बैठने व भोजन की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है सचिव आशीष शुक्ला ने इस विशाल आयोजन में समाज के सभी वर्गों के लोगो से सहयोग की अपेक्षा की है