सरकारी धनराशि आहरित होने के बाद भी चारों सड़कें पड़ी अधूरी ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत देवगवां में ग्राम प्रधान और तैनात पंचायत सचिव की साठ गांठ के चलते सभी विकास कार्य सिर्फ सरकारी अभिलेखों तक ही सिमट कर रह गए है । विकास कार्य कराने हेतु स्वीकृत धनराशि आहरित होने के बावजूद भी कार्य अधूरे पड़ें है । ग्राम पंचायत देवगवां में वर्ष 2022 में हरिपाल के मकान से छोटे के मकान तक , लल्लू के मकान से उदयराज के मकान तक , चतुर्वेदी के मकान से रामसेवक के मकान तक , अरुण के मकान से राजकुमार के मकान तक इंटरलाकिंग कार्य प्रारम्भ कराया गया था । परन्तु ग्राम प्रधान की सांठ गांठ के चलते कार्य कराने वाली फर्म ने कार्य रनिंग में दिखाकर शासन से स्वीकृत धनराशि आहरित करा ली । लेकिन चारों सड़कें मौके पर आज तक अधूरी ही पड़ी है । जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । इस लिए यहां के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए स्थलीय जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।