मखुवाचौबेपुर गांव में फैला बुखार एवं आई फ्लू कि आई बाढ़

मखुवाचौबेपुर गांव में फैला बुखार एवं आई फ्लू कि आई बाढ़

 

नैमिष टुडे

अभिषेक शुक्ला

बर‌ई जलालपुर ब्लॉक खैराबाद की ग्राम पंचायत मखुवाचौबेपुर में बुखार फैला हुआ है। गांव में बीते एक सप्ताह से 200 से ज्यादा लोग बीमार है । 50 से अधिक लोग निजी अस्पताल में इलाज करा रहे। जब गांव के लोग बहुत परेशान हो गए तो श्रावण शुक्ल भाजपा मंडल अध्यक्ष खैराबाद देहात ने सीएससी अधीक्षक खैराबाद को सूचना दी। सूचना पर डॉक्टरों की एक टीम गांव पहुंची लोगों की जांच कर दवाइयां वितरित किया । एवं साफ सफाई के लिए जागरूक किया।

सीएससी अधीक्षक डॉ रमाशंकर यादव ने बताया सूचना पर गांव में टीम भेजकर लोगों की जांच कराई जा रही है एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। सुचना पर गांव में डॉ शहीना बानो, आशीष श्रीवास्तव, डाक्टर रामआसरे , अभिनाश लैब टेक्नीशियन द्वारा कैंप लगाकर इलाज किया जा रहा है।

बीमारी को देखते हुए प्रधान द्वारा जगह जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया गया है एवं गांव में फॉगिंग भी कराई गई है।

डॉक्टर शाहीना बानो ने बताया कैम्प में आज 140 मरीज दवा लेने आए अधिकांश को कंजंक्टिवाइटिस (आंखों की बीमारी) से संबंधित है 40 गंभीर मरीजों की जांच की गई है । एवं सभी को दवा वितरित की गई आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें