पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में विभिन्न थानों के पुलिस टीम द्वारा 06 वांछित/वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है-
थाना संदना पुलिस द्वारा 02 वांछित गिरफ्तारः – थाना संदना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 469/23 धारा 498A/304B भादवि व 3/4 DP ACT में वांछित अभियुक्तगण 1.राजेन्द्र पुत्र कढिले 2.कढिले पुत्र स्व0 तौले निवासीगण करनपुर थाना संदना सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्याया0 किया गया।
थाना रेउसा पुलिस द्वारा 01वांछित गिरफ्तारः – थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 295/23 धारा 363/366 भादवि में वांछित मोमिन अहमद पुत्र इरशाद अहमद निवासी ढेनुवा थाना रेउसा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्याया0 किया गया।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1379/21 में वारण्टी मुकुट बिहारी सिंह पुत्र अवध किशोर निवासी मुंशी गंज थाना कोतवाली नगर सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया ।
थाना खैराबाद पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 24/22 में वारण्टी खुर्शीद अहमद पुत्र हबीब निवासी रहिमाबाद थाना खैराबाद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया।
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 252/03 में वारण्टी प्रेम सिंह पुत्र जगदेव निवासी शाहपुर थाना कोतवाली देहात सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया गया।