नशा मुक्त अभियान को लेकर ब्लाक कसमण्डा की ग्रामपंचायत बमभेरा निवासी प्रेरकसंघ प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री मोहनलाल गंज सांसद कौशल किशोर के पहुचने पर प्रेरक संघ अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की सीनरी भेंट की वहीं पर प्रधान संघ अध्यक्ष कसमण्डा संतोष कुमार भार्गव ने बुके देकर स्वागत किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने वहा मौजूद सभी लोगो से कहा कि अपने परिवार, रिश्तेदार, व गांव, के लोगो को नशा मुक्त बनाए और भारत को नशा मुक्त बनाने मे अपना योगदान दे मंत्री को किसान नेता धीरज सिंह ने पत्र देकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बमहेरा मे सोलर लाइट, रास्ता,व इण्डिया मार्का हैन्डपम्प की माग की इस मौकेपर पुलिस बल के साथ छेत्र के दर्जनो प्रधान व सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे