जलालपुर/जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुंडे
बीते 01 अगस्त को महाविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद हेतु श्री जगत नारायण सिंह, महामंत्री पद हेतु श्री प्रकाश चंद्र कसेरा, उपाध्यक्ष पद हेतु डॉ अंशुमान सिंह एवं डॉ आशुतोष पांडे, महिला उपाध्यक्ष पद हेतु डॉ प्रतिभा सिंह, कोषाध्यक्ष पद हेतु श्रीकृष्ण सिंह, संयुक्त मंत्री पद हेतु श्री सफीउल्लाह अंसारी एवं श्री उज्ज्वल सिंह को दायित्व सौंपा गया।
इसके पश्चात महाविद्यालय के संस्थापक के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पूर्व अध्यक्ष द्वारा नवगठित कार्यकारणी को पुष्पगुच्छ देकर कर्तव्य पालन का शपथ दिलाया गया। उक्त बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अलकेश्वरी सिंह, वरिष्ठ शिक्षक डॉ बृजेश कुमार मिश्र, डॉ संजय नारायण सिंह, डॉ अखिलेश चंद्र सेठ समेत श्री हिमांशु कुमार, श्री प्रदीप यादव आदि उपस्थित थे।
इस नवगठित कार्यकारिणी को महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक साथी तथा गैर शैक्षणिक ने नए दायित्व हेतु बधाई दी।