ग्राम पंचायत दधनामाऊ में नही हुए विकास कार्य एमवी होकर निकल गई धनराशि ।
मिश्रित सीतापुर / खंडविकास कार्यालय मिश्रित जहां वर्तमान समय कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में चल रहा है । यह सब ब्लाक में तैनात जेईआरएस अपनी कमीशनखोरी और मेहरबानी पर चल रहा है । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत दधनामाऊ में गोमती नदी के किनारे कई बंधा निर्माण सरकारी अभिलेखों में अंकित है । जब कि मौके पर कोई कार्य नही हुए है । परन्तु जेई आर ईडी सुरेन्द्र सिंह यादव ने अपना कमीशन लेकर एमबी कर दी और भुगतान करा दिया । जब कि मौके पर आज तक कोई निर्माण कार्य नही कराया गया है । जिसका स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर देखा जा सकता है ।