नैमिषारण्य के साधु समाज ने बाबा हरिदास को किया नियुक्त महंत

नैमिषारण्य के साधु समाज ने बाबा हरिदास को किया नियुक्त महंत

 

  सीतापुर / मछरेहटा के पुरवा बिक्रमपुर ग्राम में स्थित श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी कन्हैयालाल को साधु समाज ने एक नई जिम्मेदारी दी उनको श्री 84 कोसी परिक्रमा समिति ने महंत नियुक्त कर ठाकुर जी की सेवा साधु समाज की सेवा की जिम्मेदारी प्रदान की महानती करने में 84 कोसी परिक्रमा समिति के अध्यक्ष 84 तथा पहला आश्रम के महंत नारायण दास डंका वाले बाबा, 84 कोसी परिक्रमा समिति के महासचिव व विश्व अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री बनगढ़ आश्रम के महंत संतोष दास खाकी दधीच कुंड के महंत राघव दास बदनापुर आश्रम के महंत प्रहलाद दास मछरेहटा बड़ा हनुमान मंदिर के महंत प्रीतम दास सरसई आश्रम के महंत राम कुमार दास बाज नगर के महंत राजा बक्स दास, कैलाश महादेव के महंत बिंद्रा दास, बाड़ी महंत श्याम दास, बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक महेंद्र पांडे प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख विमल मिश्रा आचार्य प्रियांशु शुक्ला शुभम शुक्ला मोहित गुप्ता समेत सैकड़ों लोगों ने तिलक कर बाबा हरिदास उर्फ कन्हैया लाल को पगड़ी बांधी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें