जल ही जीवन है जल के बिना जीवन संभव नहीं,,,, अपर्णा
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
विकास खंड सिधोली मुख्यालय पर जल जीवन मिशन “हर घर नल योजना “के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण की सृखला मे कार्य दायी संस्था “शिक्षा भारती “लखनऊ द्वारा ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण के साथ जल संरक्षण, जल से होने वाली बीमारियों ग्राम जल समितियों, जल जांच आदि की जानकारी दी गई
ब्लाक सभागार में जलजी्वन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर अपर्णा मिश्रा, द्रारा पानी की गुणवत्ता व जल के प्रकार,जल संरक्षण टैब कनेक्शन के बारे मे, ग्राम पंचायत सदस्यों की भूमिका पंचायत मे पानी की टंकी के बारे मे बताया गया पंकज त्रिवेदी द्रारा पानी की जांच के बारे मे VWSC समिति के बारे मे दूषित जल के बारे मे चर्चा की प्रशिक्षण में भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत/वार्ड सदस्यों ने भारी प्रतिभाग लिया इस अवसर पर संस्था के कॉर्डिंनेटर सुनील वर्मा निर्मल शुक्ला, कमलेश शुक्ला ब्लॉक कॉर्डिंनेटर ललित यादव संजय यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे