विनोद वर्मा ने शुरू किया भव्य मीडिया हाउस निर्माण शीघ्र होगा पूर्व पत्रकारों को मिलेगी बेहतर सुविधा
सीतापुर पत्रकारों की समस्या को देखते हुए वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा ने मीडिया हाउस निर्माण कराने की योजना बनाई है जिसके लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ शीघ्र ही मीडिया हाउस का निर्माण पूर्ण होगा जहां पर पत्रकार एकत्रित होकर अपनी खबर को बेहतर बना सकते हैं। जब बोलेगा हिंदुस्तान से बातचीत ने विनोद वर्मा ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य का एक सपना होता है उसका खुद का अपना घर हो और घर बनाने के लिए सारी पूंजी लग जाती है। वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा ने कहा कि उन्होंने बहुत ही गर्दिश के दिल देखे हैं मगर आज ईश्वर की कृपा से उनके पास सब कुछ है पत्रकार का क्षेत्र में भी उन्होंने अपना लोहा मनवाया है और पत्रकारों की समस्याएं भी देखी हैं। पत्रकार को कोई दिक्कत ना हो और उनके विश्राम करने की उचित व्यवस्था हो इसी को ध्यान में रखते हुए विनोद वर्मा एक मीडिया हाउस का निर्माण कर रहे हैं यहां पर सभी मीडिया कर्मी एकत्रित होकर एक बेहतर समाचार और अपना संपादन कर सकते हैं। मीडिया निर्माण के लिए सीतापुर से लगभग 10 किलोमीटर दूर लखनऊ रोड टोल प्लाजा से पहले खैराबाद क्षेत्र में पूर्ण किया जा रहा है जिसका भूमि पूजन कर निर्माण आरंभ किया गया है विनोद वर्मा ने कहा कि यह निर्माण शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा जहां पर समस्त मीडिया कर्मियों को उचित स्थान मिलेगा और अपने संपादन और समाचार का बेहतर कर सकेंगे सीतापुर