प्राचीन सीता कुंड तीर्थ वाहन पार्किंग में तब्दील ।
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित में नगर पालिका कार्यालय के ठीक सामने स्थित प्राचीन सीताकुंड तीर्थ वर्तमान समय अराजक तत्वों की चपेट में आकर वाहन पार्क के रूप में तब्दील हो गया है । श्रावण मांह चल रहा है । इस पवित्र तीर्थ के पस्चिम तट पर स्वयं माता सीता जी व्दारा स्थापित नर्मदेश्वर महादेव का सिध्दि मंदिर स्थित है । इस मंदिर से सैकड़ो लोगों की अटूट आस्था बनी हुई है । प्रति दिन नगर के सैकड़ो शिव भक्त इस मंदिर में बेल पत्र व जलाभिषेक करने आते है । परन्तु तीर्थ परिसर में रात्रि से चौपहिया वाहन खड़े होने के कारण उनको ठहरने की जगह शेष नही रह जाती है । इस तीर्थ परिसर में एक रोडवेज बस चालक भी रात्रि में सरकारी बस खड़ी करके कहीं गायब हो जाता है । सुबह आकर सरकारी बस ले जाता है । इतना ही नही इसी तीर्थ परिसर में दक्षिण स्थित प्राचीन बाल्मीकि आश्रम व मिट्टी के हनुमान मंदिर परिसर पर भी अराजक तत्वों का अवैध कब्जा बना हुआ है । बाल्मीकि आश्रम के पूरब परिसर में एक बिल्डिंग वर्क साप व्दारा कब्जा कर बिल्डिग का कार्य किया जा रहा है । जिससे हमेशा प्रदूषण व गंदगी का माहौल बना रहता है । बाल्मीकि आश्रम के पस्चिम स्थित हनुमान मंदिर जिसमें माता सीता जी ने इस आश्रम में रहने के दौरान स्वयं अपने हाथों से मिट्टी से हनुमान जी की प्रतिमा बनाई थी । जो आज भी सिध्दि और पूज्यनीय है । ऐसे पूज्यनीय परिसर में अराजक तत्वों व्दारा कई पसुओं को बांध कर पसु बाड़ा में तब्दील कर गंदगी फैलाई जा रही है । तमांम जन सिकायतों के बाद भी नगर पालिका और तहसील प्रशासन अंजान बना हुआ है ।