मुख्य मंत्री प्रोत्साहन धनराशि ग्राम पंचायत बरमी के लिए बनी बरदान ।
ग्राम पंचायत बरमी की सुरक्षा अब होगी तीसरी आंख से ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बरमी में अब तीसरी आंख की निगरानी रहेगी । बरमी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले चारो गांवों के प्रमुख चौराहों सहित सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जायेगे।सीतापुर हरदोई मार्ग के बरमी चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है । वहीं बरमी गांव और पंचायत भवन , अमृत सरोवर सहित तमांम जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है । महिला ग्राम प्रधान आरती देवी व रोजगार सेवक अमित कश्यप के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री के द्वारा ग्राम पंचायत को जो प्रोत्साहन धन राशि मिली थी । उसी धनराशि से ग्राम पंचायत बरमी को सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा से लैस किया जा रहा है । यहां पर तैनात पंचायत सचिव धीरेंद्र कुमार ने बताया है । कि ग्राम पंचायत बरमी को सुंदर और सजाने का अथक प्रयास ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक और हमारे द्वारा बराबर किया जा रहा है । ग्राम पंचायत में 64 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए तीन लाख का प्रस्ताव है । जिस पर कार्य चल रहा है । सीघ्र सभी कैमरे लगा दिए जायेगे । इन कैमरे की वजह से क्षेत्र की छोटी मोटी घटनाओं पर जहां रोंक लगेगी । वहीं रात के अंधेरे मे चोर उच्चकों का भय पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा ।