डा. बनवारी लाल गुरुकुल में डिफेंडर्स आफ नेचर अवार्ड कार्यक्रम का हुआ आयोजन । 

डा. बनवारी लाल गुरुकुल में डिफेंडर्स आफ नेचर अवार्ड कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

 

मिश्रित सीतापुर / अट्ठासी हजार ऋषि मुनियों की पावन तपो भूमि नैमिषारण्य में स्थित डा. बनवारी लाल शर्मा गुरुकुल में आज डिफेंडर्स ऑफ नेचर अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत पांडे ने कहा कि गांवों के हर घर में अब चाय की जगह गुटखा दिया जाने लगा है। परंपराएं बदल रही हैं, उसी तरह हमारी ग्राम पंचायतों को भी इनके निस्तारण के बारे में सोचना होगा । पाउच के निस्तारण के लिए अलग से बाक्स लगाने चाहिए l इस मौके पर डा. बनवारी लाल शर्मा गुरुकुल में अपनी पंचायतों में बेहतर काम करने वाले औरंगाबाद और कोरोना पंचायत के प्रधानों को सम्मानित किया। कोरोना ग्राम पंचायत प्रधान विमला देवी ने कहा कि बिना पोस्टर जीते हैं । ग्राम पंचायत की जनता के लिए कार्य कर रही हूं । कार्यक्रम में आरोग्य वाटिका अभियान चलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मिश्र को 50 हजार रुपए और सम्मान पत्र दिया गया । सुधीर कहा कि यह समस्या सिर्फ अपने देश की नही है। इसके लिए बच्चों को ही आगे आना होना । उन्होंने अपने अवार्ड धनराशि से बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की भी घोषणा की। और कहा कि आरोग्य वाटिका को उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मुंबई की सरकारों ने अडॉप्ट कर अपने राज्य में किसी न किसी स्तर पर लागू किया है । दूसरा पुरुस्कार पाने वाले वरिष्ठ पत्रकार शोभित श्रीवास्तव ने कहा कि हर बच्चे को अपने घर में हर शुभ कार्य पर एक पेड़ लगाना चाहिए । जन्मदिन हो या मुंडन हर एक मौके पर एक पेड़ लगाएं । तीसरा पुरुस्कार पाने वाले वरिष्ठ पत्रकार पंकज सिंह गौर ने कहा कि हर गांव की संयुक्त भागीदारी होनी चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ कवियत्री विनीता मिश्र ने मां गोमती और भारत की संस्कृति के संरक्षण के बिषय पर चर्चा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें