भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराने का लगाया आरोप ।
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कमईपुर मजरा औरंगाबाद निवासिनी सुनीता श्रीवास्तव पत्नी ओमप्रकाश श्रीवास्तव में तहसील समांधान दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उनके पति ओमप्रकाश की मृत्यु हो चुकी है । पीड़िता की कुछ खाली भूमि मकान के पास पड़ी है । उक्त भूमि पर गांव के ही निवासी सोवरन पाल व उनके पुत्र अनिल पाल , भज्जू पाल , चंदर पाल पुत्र गण सोबरन पाल भूमि पर जबरिया कब्जा करके अवैध निर्माण कराना शुरू कर दिया हैं । पीड़ित महिला ने मांमले का शिकायती पत्र तहसील समांधान दिवस अधिकारी को देकर भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।