आबकारी निरीक्षक आरती यादव का हुआ तबादला आरती यादव का सर्वश्रेष्ठ एवं कुशल कार्य रहा
सीतापुर सदर आबकारी निरीक्षक आरती यादव का तबादला मेरठ जिले में हो गया है। सीतापुर सदर आबकारी निरीक्षक अपने कार्य को कुशल पूर्वक निभाते हुए आपकारी नीतियों को बखूबी निभाया कथा क्षेत्र के लोगों से असमंजस बनाकर कुशल कार्य किया तो वही आबकारी विभाग के राजस्व को भी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई शासन द्वारा सीतापुर सदर आबकारी निरीक्षक आरती यादव का तबादला करते हुए नई तैनाती उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ जिले में की है अब तक का आरती यादव का सीतापुर में सराहनीय और कुशल कार्य रहा।