धार्मिक कस्बा मिश्रित की गलियों में निर्मित लैट्रीन टैंकों से निकल दुर्गंध । 

धार्मिक कस्बा मिश्रित की गलियों में निर्मित लैट्रीन टैंकों से निकल दुर्गंध ।

 

मिश्रित सीतापुर / नगरपालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के अंतर्गत कस्बा मिश्रित की की सभी सड़कों व गलियों में मकान मालिकों व्दारा बाहर निकले छज्जों पर निर्मित लैट्रिन टैंको की वजह से जहां सड़के संकुचित हो गई है । वहीं इन लैट्रिन टैकों की गंदगी नालियों में बह रही है । जिसकी बदबू से लोगों को बाहर निकलना दूभर हो रहा है । मिश्रिख कस्बे में वार्डो की सड़को के संकुचित होने के प्रमुख कारण छज्जों पर लैट्रिन का निर्माण होना अधिकतर वार्डो में देखा गया है । लोगो ने अपनी लैट्रिन छज्जों पर बनवा रखी है । टैंकों की गंदगी नालियों में बह रही है । जिससे आस पास के लोगों को रहना मुश्किल हो रहा है । कई वार्डों में लैट्रिन टैंक भर गए हैं । जिससे उनकी गंदगी नालियों में बह रही है । जिसकी बदबू के कारण सांस लेना मुश्किल हो रहा है । रास्ते में यह टैंक बने होने के कारण सड़के संकुचित हो गई हैं । शादी , विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रमों में चौपहिया वाहन निकालने हेतु दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सुरजीत सिंह से बात की गई । तो बताया है । कि मांमले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें