स्वास्थ्य व शिक्षा एक दूसरे के पूरक’: पवन सिंह चौहान
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
महमूदाबाद, सीतापुर
केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जन जन तक स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पूरे मनोयोग से दृढ़ संकल्पित है। स्वास्थ्य व शिक्षा एक दूसरे के पूरक है। बेहतर स्वास्थ्य के अभाव में बेहतर शिक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
सीएचसी महमूदाबाद में हेल्थ एटीएम सेंटर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने यह बात कही। उन्होंने कहा की हेल्थ एटीएम सेंटर के माध्यम से महमूदाबाद व आस-पास क्षेत्र के मरीजों को एक ही छत के नीचे 74 प्रकार की जांचे की जा सकेंगी। यही नहीं जांच के कुछ समय बाद ही जांचों का रिजल्ट भी तत्काल मिल जाएगा, ताकि चिकित्सक संबंधित रोग का इलाज बेहतर ढंग से करें। उन्होंने कहा सीएचसी में खराब पड़ी एक्स रे मशीन जल्द ही दुरुस्त करवाने के साथ सीएचसी में जो भी कमियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित अन्य का स्वागत सीएचसी अधीक्षक विवेक कनौजिया व अन्य चिकित्सकों द्वारा माल्यार्पण एवम बुके देकर किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विवेक कनौजिया ने बताया कि सीएचसी की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 450 से 500 मरीज आते है जिनको निशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी मधु गौरेला, एसडीएम महमूदाबाद मिथिलेश त्रिपाठी, कुर्मी एवं क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष राम कुमार वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सरोज शुक्ल, भाजपा नेता मोहन बारी, अमित पांडेय, नगर अध्यक्ष भाजपा रमाशंकर वर्मा सहित चिकित्सक डॉ. रोहित खरे, डॉ. अनवर, डॉ. अमरनाथ, डॉ. विपिन, डॉ. पीके सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।