किसान के बेटे अफजल नसीम ने पास की एमबीबीएस की परीक्षा और कस्बे वासियों का नाम रोशन किया :
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद के तम्बौर कस्बे के मोहल्ला शीर्ष टोला के रहने वाले हाजी मोहम्मद नसीम जो कि एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह खेती किसानी का काम करते हैं उनके बड़े बेटे अफजल नसीम ने नीट परीक्षा में 635 अंक लेकर अपने जिला सीतापुर का वा अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है।
छह भाई-बहनों में सबसे बड़े अफजल नसीम की शुरुआती शिक्षा तंबौर के ही जीनियस मांटेसरी स्कूल में कक्षा 5 तक की उसके बाद कक्षा 6 से हाई स्कूल तक पढ़ाई उन्होंने तंबौर के ही मुस्लिम इंटर कॉलेज से पास की उसके बाद इंटरमीडिएट के लिए तंबौर के ही हैं। रामपाल सिंह राम किशोरी देवी इंटर कॉलेज से इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।
इनके पिता हाजी नसीम जो कि एक किसान हैं। उन्होंने अपने सभी बच्चों को पढ़ाया लिखाया उनके सबसे बड़े बेटे अफजल नसीम ने नीट की परीक्षा में 635 अंक अर्जित कर एमबीबीएस तो पास किया ही
पूरे क्षेत्र में यह परिवार लोगों के लिए एक मिसाल बन गया है।शांत स्वभाव के अफजल नसीम शुरुआत से ही पढ़ाई में बेहद मेहनती रहे उनका रिजल्ट 11 जून शाम को जब आया उसके बाद अफजल ने घरवालों को अपनी कामयाबी की खबर दी उनके परिवार में खुशी का माहौल छा गया।
घर में बेटे की कामयाबी की खबर सुनते ही माता-पिता की आंखें नम हो गईं।
अफजल नसीम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता भाई बहन अपने सभी गुरुजनों को दोस्तों को वह मामू डॉक्टर शहरयार खान मसूद खान महमूद खान हलीम खान मुस्तकीम खान दानिश खान सदाकत अली फैज खान आदि लोगों ने खुशी व्यक्त की।
तंबौर कस्बे के नगर अध्यक्ष इस्तियाक खान उनके पुत्र दानिश कमाल खान और कस्बे के तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त की और अफजल नसीम को बधाई दी।