राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने अपने समस्त पदाधिकारियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना का आगाज कर दिया 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने अपने समस्त पदाधिकारियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना का आगाज कर दिया

अभिषेक शुक्ला

 

 

 सीतापुर

जनपद की विभिन्न समस्याओं की तरफ आकर्षित कराना चाहते हैं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र की जगह अपात्रों को आवास दिया गया है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एन सी पी के जिलाध्यक्ष प्रबीन कुमार सिंह के अध्यक्षयता में विकास भवन धरना स्थल पर दिनांक 12.6.2023 दिन सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना देना चालू किया प्रधानमंत्री आवास मे अपात्रों का चयन किया गया और पात्र आज भी बेघर के साथ जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर

 राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आवारा पशुओं के द्वारा पहले फसलों को बर्बाद किया गया अब आम जनता पर आवारा पशुओं द्वारा ग्रामीणों पर हमला हो रहा उन पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता कम से कम दस लाख रूपया की जाये और आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में पहुंचाया जाये

पार्टी के श्रीं राम द्वारा बताया गया कि पार्टी द्वारा विगत छः महीने में दिये गये ज्ञापन और प्रार्थना पत्र पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि गंई जांच कराकर तुरन्त कार्यवाही की जाये

राकेश कुमार यादव ने बताया कि विभिन्न विकास खण्डों में पात्र गरीब बुजुर्ग महिला पुरुष झोपड़ी में निवास करते हैं और अपात्रों को आवास दिया जा रहा है

 राजकुमार मिश्रा ने बताया कि विकास खण्ड रेउसा के ग्राम पंचायत सुजातपुर में पात्र लोगों के नाम काटे गये और आपात्तो को आवास योजना का लाभ दिया गया जैसे ग्राम पंचायत सुजातपुर की आवास सूची में नाम शामिल करके ग्वारी ग्राम पंचायत के रहने वाले लोगों को आवास दिया गया आशाराम ने बताया कि विकास खण्ड रामपुर की ग्राम पंचायत राजापुर इसौली में लगभग 45 अपात्र लोगों को आवास चयन किया गया था जिसमें 28 लोगों को आवास दिया गया उसी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत केवड़ा में 18 अपात्र लोगों को आवास दिया और पात्र आज भी बेघर रहने को विवस है

दिनेश ने बताया कि

विकास खण्ड बिसवां में के ग्राम पंचायत मैजुदीन पुर कैहमारा 2 जहांगीराबाद 3 सरबाहनपुर

विशनू ने बताया कि विकास खण्ड मिश्रिख के ग्राम पंचायत1 इस्लामनगर 2 मानपुर 3 दशरथपुर विकास खण्ड मछरेहटा 1मधवापुर 2 सिकन्दरपुर 3 गढ़ी सेनपुर विकास खण्ड कसमंडा 1फूलपुर 2 मोहतेपुर 3 हमीरपुर 4 ललवा विकास खण्ड ऐलिया 1

  रवी कुमार ने बताया कि विकास खण्ड हरगांव 1 खमौना 2 फत्तेपुर मातिनपुर 3 उदनापुर कोरंईया विकास खण्ड परसेन्डी की ग्राम पंचायत भवाना

 विकास खण्ड गोदलामाऊ की ग्राम पंचायत 1 नटवर ग्रान्ट 2 सरैया आदि ग्राम पंचायतों में जो पात्र लोग आज भी बेघर रहने को विवश है और अपात्रों का चयन करके आवास भी दिया जा चुका है

राजकुमार मिश्रा पुरूषोत्तम यादव श्रीराम शत्रोहन परमेश्वर कमलू अमीना श्रीमती देवी मुन्नी राकेश यादव नीलम पटटे विशनू दिनेश आशा राम रामू सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें