बरमी के अमृत सरोवर पार्क में आने वाले लोगों हेतु लकी ड्रा का आफर हुआ आरम्भ ।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य , प्रमुख सचिव दुर्गा संकर मिश्र सहित कई मंत्रियों ने निरीक्षण कर की प्रशंसा ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बर्मी में मनरेगा द्वारा निर्मित कराए गए अमृत सरोवर तालाब और पार्क में प्रति दिन आने वाले लोगों के लिए एक नई पहल सुरु की गई है । यहां के पंचायत मित्र अमित कश्यप ने बताया कि ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने के लिए और जादा से जादा लोग सरोवर और पार्क में घूमने आए । इसके लिए लकी ड्रा आफर की शुरुवात की गई है । इस लकी ड्रा ऑफर में 100 टिकटों में से एक टिकट पर प्रत्येक दिन के लकी ड्रा को लगा दिया जाता है । वह टिकट जिस व्यक्ति ब्यक्ति को मिलता है । उसको सायं 6 बजे बुलाकर लकी ड्रा में निकलने वाला उपहार सम्मान पूर्वक दिया जाता है । इस पहल से उपहार पाने वाले लोगो में खुशी है । आपको बता दें कि इस अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सहित तमाम मंत्रियों व्दारा किया जा चुका है । शासन के सभी मंत्रियों ने अमृत सरोवर , बाल्मिकी वाटिका , कामधेनु गौ आश्रय केंद्र को देखकर काफी प्रशंसा भी की है । ग्राम प्रधान आरती देवी को मुख्यमंत्री सहित जिले और ब्लाक द्वारा सम्मानित करके प्रशस्ती पत्र भी दिए जा चुका है । इस अमृत सरोवर और पार्क को प्रदेश में प्रथम स्थान दिया गया है । ग्राम पंचायत बरमी को सजाने का अथक प्रयास यहां के पंचायत मित्र अमित कश्यप व्दारा किया जा रहा है ।