सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत इम्प्लीमेन्टेशन एजेन्सियों द्वारा कराये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी है।

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत इम्प्लीमेन्टेशन एजेन्सियों द्वारा कराये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी है। उन्होंनें बैठक के दौरान इम्प्लीमेन्टेशन सपोर्ट एजेन्सी द्वारा प्रस्तुत किये गये पी0पीटी0 को देखते हुये संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था को निर्देश देते कहा कि उनकी बैठक में जनता को अधिक से अधिक शामिल किया जाये और अधिक से अधिक लोगों को इस परियोजना से जोडा जाये। उन्होनें निर्देश दिये कि शत प्रतिशत हर घर को इस परियोजना से जोड़ा जाये एवं परियोजना में चल रहे कार्य को समय से पूरी गुणवक्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंनें चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगाति के संबंध में समय समय पर अवगत कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था को दिये। उन्होनें कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना में कम्युनिटी कंट्रीब्यूशन के लिये ग्रामीणों को प्रेरित किया जाये ।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एंव संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि आवंटन का कार्य समय से पूर्ण करा लिया जाये ताकि कार्य में कोई भी दिक्कत न हो। जनपद में जल जीवन मिशन का कार्य शत प्रतिशत समय से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुये कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जायेगी। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फेस-2 व फेस-3 में कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिये कि जहां-जहां पाईप लाईनें बिछायी जा रही हैं उनमें सड़कों को खोदकर ऐसे न छोड़ा जाये तथा जो कार्यदायी संस्था इस कार्य को करा रही है, वो खुदी हुयी सड़कों को पहले की की भांति ठीक करवा दे और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि ठीक करवायी हुयी सड़क धंस न जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें