पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु किया गया जागरूक।

पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु किया गया जागरूक।

सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
महमूदाबाद ( सीतापुर)

यूपी के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र में स्थित क्षेत्रीय वन कार्यालय रेन्जर द्वारा गांव- गांव जाकर लोगों को पर्यावरण एवं जल बचाओ सुख समृद्धि लाओ व कीटनाशक रासायनिक उर्वरक एवं वृक्षो से सम्बंधित जन जागरूकता का कार्यक्रम संपन्न हुआ । आपको बताते चलें कि देशभर में हर साल विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है। इस विशेष दिन को लोग जनसहभागिता के रूप में मनाते हैं। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। हालांकि आज के औद्योगीकरण के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चिंता का विषय बन गया है। इसके चलते दुनियाभर के इकोसिस्टम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लेने के उद्देश्य से ही हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद सभी वन अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों को पर्यावरण व जल बचाव के सम्बन्ध में शपथ दिलाई। इस दौरान वहां पर वन विभाग कार्यालय प्रभारी ( रेंजर ) विक्रमजीत सिंह , संतोष कुमार वर्मा उप क्षेत्रीय वन अधिकारी ,वन दरोगा अरविंद कुमार यादव , राम गोपाल ,पवन सिंह, राजनाथ यादव ,राम नरेश ,प्रिया गुप्ता आदि के साथ कई अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें