विधायक बदलापुर द्वारा पर्यावरण संरक्षित हेतु अधिकारियों संग पौध रोपण किया गया।
बदलापुर / जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दूबे
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बदलापुर विधानसभा के श्रीकृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के बगल और नगर पंचायत कार्यालय पर सोमवार को तेज तर्रार विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा एसडीएम बदलापुर ऋषभ देशराज पुण्डीर , ईओ, अनिल कुमार सिंह नगर पंचायत , कोतवाल प्रभारी कोतवाल विनीत राय , एंव युवा नेता / समाजसेवी वैभव सिंह, , मण्डल अध्यक्ष विनोद शर्मा, गंगा प्रसाद सिंह, विजय सिंह बबलू, अम्बुज तिवारी, सुरेश चौहान, केशव सिंह सहित अन्य भाजपा समर्थकों संग पौधरोपण किया। विधायक रमेश चन्द्र मिश्र एंव एस डी एम ऋषभ देश राज पुण्डीर ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि पर्यावरण संरक्षित हेत सभी को जागरूक करे व,ताकि समाज का हर ब्यक्ति बृक्षारोपण कर एक और लाभ ले, और पर्यावरण संरक्षण में अपना विशेष योगदान निभाये। पुनः कहा की
स्वस्थ वातावरण प्रकृति के संतुलन को बनाए रखता है, साथ ही पृथ्वी पर सभी जीवित चीजों को बढ़ने पोषित और विकसित करने में मदद करता है| आइए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी लोग एक दृढ़ संकल्प लें कि एक पौधा जरूर लगाएं|इस मौके पर योगेश पांडेय , पवन पांडेय। हैप्पी सिंह,पंकज सिंह, धनंजय सिंह ग्राम प्रधान, सहित अन्य रहे।