पण्डित वैभव त्रिवेदी साउथ मुंबई प्रभारी पद पर मनोनीत

पण्डित वैभव त्रिवेदी साउथ मुंबई प्रभारी पद पर मनोनीत

 

 

 

( माणकमल भंडारी )

 

 

भीनमाल  ।

 

 

 

भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट के महाराष्ट्र प्रभारी पंचांग कर्ता पंडित मोहन दाते ने प्रदेशाध्यक्ष पंडित उपेन्द्रकुमार की अनुशंषा पर पंडित वैभव त्रिवेदी “सामवेदी” को साउथ मुंबई प्रभारी पद पर नियुक्त किया है।

 

ट्रस्ट के मिडिया प्रभारी के.के.तिवाड़ी ने बताया कि ट्रस्ट के निर्णायक मंडल में पंडित सुरेश गौड़, आचार्य ताराचंद शास्त्री, आचार्य ओपी शास्त्री, पण्डित राज शर्मा, डॉ. अनीष व्यास, आचार्य सुरेश शर्मा, पंडित अभिषेक जोशी एवं पंडित नारायण शास्त्री ने निर्णय कर पंडित त्रिवेदी को सनातन धर्म-संस्कृति-शिक्षा, संस्कार, ज्योतिष, पांडित्य कर्म की विद्वता व समाज सेवा को देखते हुए नियुक्ति पत्र देकर प्रभारी पद पर  सुभोषित किया है। त्रिवेदी के प्रभारी पद की नियुक्ति होने पर परिषद् के सदस्यों व विप्र समाज बंधुओं सहित इष्ट मित्रो ने शुभकामनाएं व्यक्त कर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें