ताज कोचिंग सेंटर जरौना में सांस्कृतिक, प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण

*ताज कोचिंग सेंटर जरौना में सांस्कृतिक, प्रतियोगिता ,पुरस्कार वितरण,विदायी समारोह, सम्पन्न विशिष्ट अतिथि जज सिंह अन्ना छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी*

 

मछलीशहर/जौनपुर /अरुण कुमार दूबे

 

मछली शहर विधानसभा के जरौना रेलवे स्टेशन के पास सुरियावां जंघई रोड पर ताज कोचिंग सेंटर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण , छात्रों की विदाई समारोह, भी आयोजित किया गया छात्रों को मेटल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया समस्त विशिष्ट अतिथियों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और तरह-तरह के छात्रों को गुर सिखाएं और बताएं संचालक राजकुमार यादव ने छात्रों के बीच में दोहा शायरी कविता संगीतमय गाना सुनाकर छात्रों का और आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जज सिंह अन्ना, दिनेश पाल, लालचंद यादव, डॉ एस के शर्मा, डॉ गायत्री दुबे, एसपी मौर्य, आशा किन्नर, सुख निधान दुबे, रोहित दुलरवा, सचिन सर, अनिल विश्वकर्मा, अध्यापक गण में मौजूद रहे और पूर्व के मेधावी छात्र जो ताज कोचिंग से पढ़ कर के बड़े-बड़े संस्थानों में परीक्षा पास करके एडमिशन लिए हैं उन को पुरस्कृत किया गया जिसमें मानसी को पॉलिटेक्निक परीक्षा में उत्तर प्रदेश में बेहतर स्थान मिलने के लिए सम्मानित किया गया पिंकी यादव को सरकारी कॉलेज में b.ed करने का अवसर मिला रोहित शर्मा को एमबीबीएस में दाखिला मिला रितिक पाल को आई ईआर टी, विशाल पाल आई ईआर टी अंकुश सरोज आई ईआर टी में एडमिशन लेने वाले ताज कोचिंग के छात्रों को पुरस्कृत किया गया कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की प्रतियोगिता में फर्स्ट सेकंड थर्ड पुरस्कार जीतने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया शालिनी उपाध्याय को विशेष पुरस्कार मिला और उज्जवल भविष्य की कामना की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: