
लोक भारती के कार्यकर्ताओं ने एमएलसी के साथ किया चौरासी कोसीय परिक्रमा का भ्रमण
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / लोक भारती के जिला संयोजक की अगुवाई में लोक भारती अवध प्रांत के अध्यक्ष व एमएलसी पवन सिंह चौहान द्वारा 8 और 9 दिसंबर को सहयोगियों के साथ सीतापुर व हरदोई जनपदो का 84 कोसीय परिक्रमा पथ व पड़ाव स्थलों एवं मठ मंदिरों का निरीक्षण व देव दर्शन किया । बुधवार को हरैया पड़ाव स्थल से उनका रथ रवाना हुआ था । जो जनपद हरदोई के सभी पड़ाव स्थल होते हुए देर रात मड़रुवा पड़ाव स्थल पर आकर रुका । ग्राम पंचायत मडरुवा के ग्राम प्रधान पवन सिंह ने सभी का जोरदार स्वागत किया । वहीं से यात्रा का समांपन किया गया । आपको बता दें कि चौरासी कोषीय परिक्रमा परिपथ देव दर्शन यात्रा हरदोई जिले के परिक्रमा पडाव स्थल गिरधरपुर उमरारी पहुची जहाँ एमएलसी पवनकुमार सिंह चौहन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । पड़ाव स्थल पर परिकमार्थियो की सुविधाऐं कैसी हो अव्यवस्थाओं की जानकारी स्थानीय लोगों से ली । बाद में देवगवा व मड़रुवा पड़ाव स्थलो की मौजूदा स्थिति का मौका मुआयना करते हुए शासन प्रशासन से दिक्कतें दूर कराने की बात कही । इस मौके पर संयोजक कमलेश सिंह, प्रधान देशराज सिंह सहित संत महंत व ग्रामीण उपस्थित रहे ।