
अधिवक्ता दिवस के अवसर पर सम्पन्न हुआ कवि सम्मेलन
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / अधिवक्ता दिवस के अवसर पर आज तहसील मिश्रिख के अधिवक्ता संघ द्वारा तहसील के अधिवक्ता हाल में अधिवक्ता एवं कावि विनीत तिवारी के संयोजन में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मिश्रित रामकिंकर पांडेय , विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी , उपजिलाधिकारी अनिल कुमार , तहसीलदार व नायब तहसीलदार मिश्रित को अधिवक्ता संघ की ओर से माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । आयोजित कार्यक्रम में तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम मनोहर मिश्र सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं का माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ने सभी कवि व कवित्रियों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया । आयोजित कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कर जगजीवन मिश्र ने मां शारदे की वाड़ी वंदना से किया । मंच का संचालन प्रसिद्ध कवि कमलेश मौर्य मृदु ने किया । कार्यक्रम में व्यंग के प्रसिद्ध कवि केदारनाथ शुक्ल , गीतकार जगजीवन मिश्र , हास्य कवि विशेष शर्मा , लवकुश शुक्ला , श्रृंगार कवि शुभम शुक्ला , गीतकार लता श्रीवास्तव , श्रंगार कवित्री रंजना सिंह हया , कवि विनीत तिवारी आदि कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से समां बांध दी । सभी कवियों ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामवक्स सिंह , आशीष मोहन मिश्र , मो. अकरम खान , वरदान पांडेय , मनोज शुक्ला , सतेन्द्र शुक्ला , सुधीर शुक्ला , भाजपा मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्र , मनोज पांडेय , आदि सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे ।