
युवा क्रांतिकारी सोनू यादव की हुई रिहाई, जेल से छूटने पर सपाइयों ने किया स्वागत
प्रतापगढ़।सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को काला झंडा दिखाने के जुर्म में निवर्तमान जिला सचिव सोनू यादव गिरफ्तार किए गए थे जिसकी रिहाई 29 नवंबर 2022 को शाम को हुई, रिहाई होने पर सपाइयों ने फूल माला पहना कर असत्य पर सत्य की जीत बताया और स्वागत किया तत्पश्चात सोनू यादव ने सरकार पर एक बार फिर महंगाई, बेरोजगारी, लूट, हत्या तथा बहुत सी अपराधिक घटनाओं को लेकर तंज़ कसा और सरकार पर आरोप भी लगाया की जिस प्रकार से सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमा लगाया जा रहा है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है यह बहुत ही निंदनीय है, उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें भी फर्जी मुकदमा लगा कर जेल भेजा गया, लेकिन यह अन्याय की लड़ाई जारी रहेगी ।