
प्रमुख समांज सेवी का हुआ इंतकाल
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / समांजसेवी व नगर के प्रमुख प्लाईवुड के वरिष्ठ व्यवसाई हाजी तौफीक खान आजाद भैय्या उम्र लग भग 48 वर्ष सुबह 9 बजे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में हृदय गति रुकने से इंतकाल हो गया था । यह खबर मालूम पड़ते ही आखिरी दीदार के लिए लोगों का भारी हुजूम उनके आवास मोहल्ला बहलोलपुर स्थित घर पर उमड़ पड़ा और गमगीन माहौल में उन की नमाजे ए जनाजा मगरिब में मरकज मस्जिद में हाफिज जाकिर ने पढ़ाई तथा उनके परिवारिक कब्रिस्तान बड़ी दरगाह के कर्बला स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया । उनकी आखिरी रस्म में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए जिसमें एम एल सी जासमीर अंसारी, विधायक अनिल कुमार वर्मा, पूर्व चेयरमैन डॉक्टर ताज फारुकी, हाजी जावेद अहमद ,हाजी सोहराब अली कादरी , सपा नेता जहीर अब्बास ,पूर्व चेयरमैन हसीन खान, हाजी सिराज अहमद, अधिवक्ता जेड आर रहमानी , रियाज अहमद, वन क्षेत्राधिकारी अजय कुमार मल्ल, सपा नेता सलाउद्दीन गौरी, आरिफ कमाल,वसीम बेग, खुरशेद गौरी, इस्लामू , अजीज मलिक , मौलाना सिराज खान, मुफ्ती अब्दुर्रहमान , मुफ्ती हिलाल, मौलाना एजाज अहमद नदवी, इसके अलावा कस्बे के व्यापारी , पत्रकार, सभासद, ईट व्यवसयी, ग्राम प्रधान,बड़ी तादात में उलेमा व नगर के राजनैतिक दलों के नेताओं सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।