
*चीनी मिल प्रांगण में बने शिव मंदिर में मनाई गई छठ पूजा*
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर
महमूदाबाद के चीनी मिल प्रांगण में बने शिव मंदिर में किया गया छठ पूजा का आयोजन जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने किया छठ पूजा बताया जाता है कि इस पर्व का पौराणिक महत्व यह है कि यह पर्व नहाए खाए के साथ शुरू होता है इस दिन भगवान सूर्य देव व छठ माता की पूजा की जाती है ऐसा माना जाता है कि इनकी पूजा से संतान प्राप्ति ,संतान की रक्षा और सुख समृद्धि का वरदान मिलता है और यह पर्व चैत्र या कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है तथा पूजा के लिए प्रसाद ~ठेकुआ ,चावल के लड्डू बनाते हैं छठ पूजा के लिए एक बांस की बनी टोकरी ली जाती है जिसमें पूजा के लिए फल ,फूल सजाए जाते हैं एक सूप भी लिया जाता है जिसमें नारियल ,पांच प्रकार के फल रखे जाते हैं फिर नदी या तालाब में करीब 4:00 बजे सूर्य देव कि किरणे निकलने पर सूर्य देव को समस्त स्त्रियां अर्ध देती है अर्ध में सूर्य देव को जल और दूध चढ़ाया जाता है!