
तंबौर पुलिस की मनमानी की पिता परेशान नाबालिक पुत्री को न्याय दिलाने के लिए दर-दर रहा भटक
सीतापुर/ उत्तर प्रदेश की सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है किंतु वही जनपद सीतापुर के तंबौर थाना पुलिस अपनी मनमानी पर उतारू है या यूं कहा जाए कि वह खादी एवं रसूखदार ओं के कहने पर ही चलती है तो कुछ गलत नहीं होगा। परेशान पिता अपनी पुत्री को न्याय दिलाने के लिए थाना तंबौर पर प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाई थी कि उसके पुत्री के साथ दुष्कर्म हुआ है किंतु पुलिस ने उसकी फरियाद सुनने के बजाय पीड़ित पिता को बार-बार थाने दौड़ा कर परेशान कर रही है। राकेश कुमार पाल पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम चटेला थाना तंबौर जिला सीतापुर का रहने वाला है राकेश कुमार थाना तंबौर पुलिस को प्रार्थना पत्र 10 मई को देते हुए गुहार लगाई कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ ग्राम रायमरोड रहने वाले विनोद कुमार पाल पुत्र राम लखन पाल सावल सिंह पुत्र रघुराज सिंह लोगों ने पुत्री के साथ दुष्कर्म किया जिसकी शिकायत लेकर थाना तंबौर पुलिस को 10 मई को दिया किंतु पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है बराबर पुलिस पीड़ित पिता को दौड़ा रही है वही पिता तंबौर थाना पुलिस से न्याय ना पाता देव उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता राकेश कुमार पाल का कहना है कि थाना तंबौर पुलिस आरोपियों से मिल चुकी है इसीलिए वह आरोपियों पर कार्रवाई करने से कतरा रही है पीड़ित ने यह भी कहा कि यदि थाना तंबौर से न्याय नहीं मिलता है तो सीतापुर के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाएंगे यदि उन्हें यहां भी न्याय नहीं मिलता है तो वह लखनऊ जाकर अधिकारियों से उतरी को न्याय दिलाने की फरियाद करेगा। इस संबंध को लेकर जब थाना तंबौर पुलिस से संपर्क किया गया और जानकारी चाही गई तो तंबौर थाना प्रभारी ने बताया कि पिता मानसिक रोगी है अनर्गल आरोप लगा रहा है सारे आरोप बेबुनियाद है