जीवात्मा से परमात्मा का सम्बन्ध जोड़ने वाले हैं सद्गुरूः डा. मदन मोहन

*जीवात्मा से परमात्मा का सम्बन्ध जोड़ने वाले हैं सद्गुरूः डा. मदन मोहन*

 

जौनपुर/अरुण कुमार दूबे

 

चौकियां धाम, जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में चल रहे श्रीराम कथा प्रवचन के चौथे दिन वाराणसी से पधारे कथावाचक डा. मदन मोहन मिश्र ने कथा प्रवचन के दौरान बताया कि मनुष्य के जीवन में सुख दुःख लगा रहता है। आज के दैनिक युग में मनुष्य युवा अवस्था में ही सदगुरू शरण में जुड़कर भगवान की भक्ति कर जीवन को कृतार्थ बनायें। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला सदगुरू ही है। भोपाल से पधारी राष्ट्रीय श्रीराम कथा प्रवाचिका साध्वी प्रेमलता ने कहा कि मनुष्य को रामायण द्वारा बताये गये मार्गों पर चलना चाहिये। श्रीराम कथा व प्रवचन मानव कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करती है। कथा वाचक डा. अखिलेश चन्द्र पाठक ने रामायण कथा का उपाख्यान करते हुए कहा कि श्रीराम कथा प्रवचन व सत्संग समाज के लिये कल्याणकारी है। रामकथा एक ऐसा ग्रंथ है जिससे आपसी कटुता समाप्त कर समरसता फैलती है। मानव का कल्याण उसकी मानवता पर निर्भर करता है। इस अवसर पर चन्द्रदेव पण्डा, मदन साहू, धीरज उपाध्याय, सीतारमन शरण जी महाराज, शिवआसरे गिरि, सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, त्रिलोकी माली, अजीत गिरि, आलोक गिरि, अमित गिरि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: