
*निर्माणाधीन सड़क, पुल का औचक निरीक्षण*
जौनपुर/
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के द्वारा सड़क चौड़ीकरण, सुंदर्रीकरण योजना के तहत निर्माण
खंड द्वारा कराए जा रहे पचहटिया प्रसाद इंस्टीट्यूट के सामने निर्माणाधीन सड़क, पुल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रगति की जानकारी जे0ई0 शशिकांत राव से प्राप्त की और निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण करते हुए शीघ्र पूर्ण करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द पोल शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण कर रोड को चलने योग्य बनाया जाए और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
इसके उपरान्त मां चौकिया देवी धाम स्थित बन रहे पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि पार्क में हरे घास लगवाये जाये जो भी कार्य कराये जाये उसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।
उन्होंने डीएफओ और नगर पालिका जौनपुर को निर्देशित किया कि पार्क के आस-पास साफ-सफाई एवं सौदर्रीकरण कराया जाये