हज़रत मुहम्मद साहब ने हमेशा मधुर व्यवहार को प्रथामिकता दी मौलाना उरूज‌ हैदर खां

*हज़रत मुहम्मद साहब ने हमेशा मधुर व्यवहार को प्रथामिकता दी मौलाना उरूज‌ हैदर खां*

 

 

जौनपुर/ अरुण कुमार दूबे

आज चहारसू स्थित मस्जिद रौज़ा मख़्दूम शाह अढहन में हज़रत मुहम्मद मुस्तफा ( स.अ.व) एवं हज़रत इमाम जाफर सादिक़ (अ.स) के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले हफतय वहदत के क्रम में मोहल्ला वासियों ‌एवं चहारसू मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी की जानिब से महफ़िल व मिलाद का आयोजन बाद नमाजे मग़रिब किया गया । जिसमें जामिया इमानिया नासिरया के अध्यापक मौलाना उरूज‌ हैदर खां ने कहा कि हज़रत मुहम्मद साहब कि शिक्षा में मुकारिमे एख़लाक़ (मधुर व्यवहार)का विशेष महत्व है उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे जितना बड़ा आलिम (विद्वान )हो वोह अल्लाह की निगाह में तभी स्थान पा सकता है जब उसका एख़लाक़ बुलन्द हो ‌। इस अवसर पर नईम हैदर , सुरखाब , सैफ अब्बास, ज़मा जौनपुरी बन्ने ने हज़रत मुहम्मद, साहब की शान में कसीदे पढ़े।इस मौके पर मौलाना उरूज‌ हैदर खां , डॉ अबरार हुसैन , सैय्यद असलम नकवी को ज़ाकिरी के लिए नईम हैदर को नौहाखानी के लिए , सैफ अब्बास, सुरखाब को पेश खानी के लिए मेमोन्टो एवं शाल पेश की गयी इस अवसर पर समाजसेवी शेख़ अली मंज़र डेज़ी मुतवल्ली शिया जामा मस्जिद नवाब बाग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा समाज उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दें महफ़िल के संयोजक डाक्टर तकवीम हैदर राहिल ने महफ़िल में शरीक हुए तमाम मोमेनीन का शुक्रिया अदा किया। वरिष्ठ नेता सैय्यद परवेज़ हसन‌ , वसीम हैदर , अब्बास हैदर , शहरयार हैदर , मोहम्मद नासिर रज़ा गुडडु , अक़ील अब्बास , आले हसन , इंजिनियर बेलाल, फिरोज़ हैदर रज़ा अब्बास , क़मर अब्बास बहादुर अदनान,, फैज़ी , मोहम्मद इत्यादि ने भी इस मौके पर मोमेनीन को मुबारकबाद देते हुए मुल्क व मिल्लत के लिए दुआएं मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: