
पुलिस लाइन को जाने वाला मार्ग गड्ढों में तब्दील
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / पुलिस लाइन से नेपालापुर जाने वाली रोड अपनी दयनीय दशा पर आंसू बहा रही है । जिसका कोई पुरुषा हाल नहीं है । लोग काफी कठिनाइयों से गुजर रहे है । ज्ञात हो कि पुलिस लाइन से नैपालापुर जाने वाला मार्ग काफी बदहाल दशा में है । लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह उदासीन बने हुये है । जब कि इस जर्जर मार्ग पर आवागमन करने में नागरिकों और वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । लोग आए दिन दुर्घटना का सिकार हो रहे है । जब कि इस रोड से प्रति दिन भारी संख्या में अपने स्कूलों के लिये बच्चे भी आते जाते हैं । लेकिन विडम्बना है । कि इस बदहाल सड़क की ओर से लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार उदासीन बने हुये हैं ।