
ग्वालियर हाइवे पर कंटेनर ने निजी बस में मारी टक्कर, एक दर्जन सवारियां घायल.पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया
आगरा। ताजनगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र के ग्वालियर हाइवे पर कंटेनर और प्राइवेट बस में भीषण टक्कर हो गई। जिससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और करीब एक दर्जन घायल सवारियों को उपचार के लिए सीएचसी सैंया भिजवाया जहां से सात गंभीर घायलों को हायर सेंटर आगरा रैफर कर दिया।
घटना शुक्रवार शाम पौने चार बजे थाना सैंया के पास ग्वालियर हाइवे पर की है। आगरा ईदगाह बस स्टेंड से एक प्राइवेट बस नंबर UP80DT 3733 ग्वालियर की ओर जा रही थी। पीछे से सैंया थाने के पास एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। बस में करीब तीन दर्जन से अधिक सवारियां बैठी थी। कंटेनर की टक्कर से लगने बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे को देखकर आनन फानन में सैंया पुलिस बल पहुंच गया और करीब 12 घायल यात्रियों को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी सैंया भिजवाया। चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन से अधिक गंभीर घायलों को हायर सेंटर आगरा रैफर कर दिया।
सवारियों से भरी बस और कंटेनर की टक्कर की सूचना पर एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता, सीओ खेरागढ़ महेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से बस को टक्कर मारने वाले कंटेनर को चालक समेत पकड़ लिया।