समाधान दिवस में ग्राम पंचायत शिवपुरी के खेलकूद के मैदान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने का उठा मुद्दा

समाधान दिवस में ग्राम पंचायत शिवपुरी के खेलकूद के मैदान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने का उठा मुद्दा

 

सवालों से बचते नजर आए तहसीलदार

 

बेनीगंज/हरदोई_कोतवाली परिसर में शासन के मंशानुरूप शनिवार को प्रभारी निरीक्षक गंगा प्रसाद यादव वा तहसीलदार संडीला राजीव यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ।इस दौरान क्षेत्रीय कानूनगो व लेखपालों को जमीनी विवाद संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए फरियादियों ने शिकायती पत्र देकर फरियाद करते हुए मामलों का निस्तारण कराने हेतु न्याय की गुहार लगाई।समाधान कार्यक्रम अपने समयानुसार सुबह 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चलता रहा।तमाम फरियादियों के क्रम में कोतवाली बेनीगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुरी प्रधान अतुल सिंह ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सूबे के मुखिया के कथनानुसार भू माफियाओं के अवैध कब्जों को तत्काल ख़ाली कराया जाय उन्होंने कहा हमारी ग्राम पंचायत शिवपुरी में मुख्य विकास अधिकारी एवं उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार खेलकूद के मैदान में वैरिकेटिंग करा रहा था।जिसमें कुछ गांव के ही दबंग व्यक्तियों द्वारा जैसे बलवीर सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह व अंकित सिंह,अमित सिंह,वीरेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह,जगपाल सिंह आदि लोग उक्त गाटा संख्या 487,499 के कुछ भाग पर 498,646,412 आदि पर कब्जा किए हैं।पूर्व में राजस्व कर्मियों एवं कानूनगो द्वारा लगभग 3 बार निशानदेही कराई जा चुकी है।परंतु उक्त भू-माफिया खेल कूद के मैदान को नहीं छोड़ रहे हैं।मेरी शासन प्रशासन से मांग है कि जनहित में ज़िम्मेदार तहसील मजिस्ट्रेट सहित अन्य कर्मी मौके पर उपस्थित होकर उक्त जमीन की निशानदेही कराते हुए कब्जा हटवाने की कार्यवाही करें। मैने खेल कूद की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए दर्जनों प्रार्थना पत्र दिए हैं पर जुम्मेदारों द्वारा अब तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है।अगर ऐसा ही रहा तो फिर हमारी ग्राम पंचायत में खेलकूद का मैदान कैसे बन पाएगा।मौके पर उपस्थित तहसीलदार एवं कानूनगो से मामले की जानकारी चाही गई तो दोनों अधिकारियों ने जल्द ही जिम्मेदारी संभाले जाने का हवाला देते हुए मामले पर कोई समुचित जवाब नहीं दिया।जिससे साफ प्रतीत होता है कि जिम्मेदार मुख्यमंत्री महोदय के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।इस मौके पर अपराध नियंत्रण निरीक्षक शेषनाथ सिंह,सब इंस्पेक्टर अमित सिंह,चौकी प्रभारी कोथावां शिव शंकर मिश्रा,महिला कांस्टेबल प्रभादेवी व राजस्व कर्मचारियों में मनोज कुमार,पीयूष कुमार,राजेंद्र कुमार,राहुल श्रीवास्तव सहित तमाम क्षेत्र के फरियादी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: