
आर्य समाज वार्षिकोत्सव के समांपन पर किया गया सम्मान
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / आर्य समाज बिसवां इकाई के वार्षिक उत्सव के समांपन में प्रति वर्ष की भांति प्रातः काल यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हुआ । पधारे हुए सभी अतिथियों में आधुनिक अर्जुन के नाम से प्रख्यात नेम प्रकाश, प्रयागराज से पधारे अशर्फी लाल व मेरठ से पधारे अनिल दत्त का माल्यार्पण करके व अंग वस्त्र तथा स्मृतिचिन्ह भेंट कर , संचालन मंत्री अजीत आर्य के द्वारा सम्मानित किया गया । रात्रि की बेला में लखनऊ से पधारे आधुनिक अर्जुन व भजनोपदेशक नेम प्रकाश ने धनुर्विद्या का प्रदर्शन किया जिसमें शब्द भेदी बाण सहित अन्य लक्ष्य भेदी बाण को चलाने का कौशल दिखाया गया । प्रयागराज से पधारे अशर्फी लाल शास्त्री ने संस्कारो की चर्चा की उन्होने कहा कि संस्कार प्राप्त किये जाते है।व्यक्ति के व्यवहार से ही समाज संस्कार ग्रहण करता है। कार्यक्रम में संस्था के प्रधान वीरेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान राधेश्याम आर्य ,अशोक पुष्प , सरोज गुप्ता ,कुलदीप यादव, राकेश रस्तोगी कैलाश पति रस्तोगी ,त्रिलोकी नाथ रस्तोगी, अजय खत्री ,रमापति रस्तोगी कवि आनन्द खत्री, अनूप मेहरोत्रा, ब्रहादीन यादव, अनिल श्रीवास्तव, कुसुम पुरी, सुनीता रस्तोगी,सीमा रस्तोगी ,मीना श्रीवास्तव ,श्रवण कुमार भल्ला सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।