
*सीलमपुर के पूर्व विधायक मौहम्मद इशराक खान ने वेलकम स्थित श्री दुर्गा रामलीला कमेटी के मंचन के मौके पर की शिरकत*
आर के शर्मा,उत्तर पूर्वी दिल्ली सीलमपुर के पूर्व विधायक एवं दिल्ली राज्य हज समिति के पूर्व अध्यक्ष मौहम्मद इशराक खान ने दशहरा के दिन आप कार्यकर्ताओं व अपने समर्थकों के साथ वेलकम स्थित रामलीला पार्क में श्री दुर्गा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला के मंचन के अवसर पर शिरकत की। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक मौहम्मद इशराक खान को शॉल व फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। पूर्व विधायक मौहम्मद इशराक खान ने रामलीला कमेटी के मंच से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब एक हैं और हमें अपने त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मनाना चाहिए। हर वर्ष की भांति इस बार भी सीलमपुर के पूर्व विधायक मौहम्मद इशराक खान ने श्री दुर्गा रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित की गई रामलीला का मंचन देखा। आपको बता दें कि पूर्व विधायक मौहम्मद इशराक खान श्री दुर्गा रामलीला कमेटी की रामलीला में हर वर्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। इस दौरान पूर्व विधायक मौहम्मद इशराक खान के साथ श्री दुर्गा रामलीला कमेटी के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।