
*न्यूज़1 इंडिया टीवी चैनल जिला कार्यालय पर भव्य देवी जागरण शिरकत करने पहुंचे सांसद*
जौनपुर/ अरुण कुमार दूबे
शारदीय नवरात्र के सातवें दिन न्यूज़ 1 इंडिया जिला कार्यालय पर स्थापित दुर्गा प्रतिमा पर भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव द्वारा नए कलाकारों को चुनरी ओढाकर देवी जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गायक अभिषेक, मयंक और कुसुम लता ने भजनों से लोगों का मन मोह लिया चलो बुलावा आया है माता रानी ने बुलाया है शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए जैसे भजन की धुन पर श्रद्धालु झूमते रहे वही देवी जागरण के कार्यक्रम समाप्ति के बाद न्यूज़1 इंडिया कार्यालय पर भंडारे का आयोजन किया गया वही जिला संवाददाता देवेंद्र खरे द्वारा यह सारा कार्यक्रम आयोजित किया गया और सभी आए हुए के प्रति आभार भी व्यक्त किया इस कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, डॉ. आलोक यादव, डॉ विवेक श्रीवास्तव, ब्रांच प्रभारी आदेश त्यागी, अमित पाण्डेय, पत्रकार गण सहित तमाम अधिकारी नेता कार्यक्रम में सम्मिलित हुएl