
अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने विष्णु सिकरवार
आगरा/पत्रकार जगत में 18 वर्ष से आगरा में लगातार सेवा दे रहे विष्णु सिकरवार को अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत ने उनकी कर्तब्य निष्ठा,ईमानदारी, समाजसेवा को देखते हुए आगरा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलोत ने बताया कि संगठन पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने का काम कई वर्षों से करता आ रहा है आगे भी करता रहेगा। विष्णु सिकरवार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने संगठन की आगरा जिले की बड़ी जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी ईमानदारी, लग्न के साथ निभाने का काम करते हुए पत्रकारों के हितों रक्षा करने का काम करेँगे। विष्णु सिकरवार जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर सोनू सिंघल, अरुण अग्रवाल, गोविंद पाराशर, श्रीकांत पाराशर, अजय मोदी ,प्रमोद उपाध्याय,अमित शुक्ला, अंकित शुक्ला,जोगेंद्र सिकरवार, नरेश राजपूत, इस्माइल खा, संजय तोमर, जयकांत पाराशर, दीपक सिकरवार, राजेश तोमर,मनीष भारद्वाज, पवन सिकरवार,राजवीर शर्मा, प्रेम सिंह राजपूत आदि पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया।