
जनचौपाल कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत अकबरपुर के प्राथमिक विद्यालय में आज ग्राम प्रधान बक्खन वेग के नेत्रत्व में जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित जनचौपल की अध्यक्षता ज्वाइंट वीडिओ एस पी सिंह ने की । सभी ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि इस जन चौपाल का मुख्य उद्देश्य शासन की मूल भूत योजनाओ से लोगो को अवगत कराना है । अगर किसी भी प्रकार समस्या या सिकायत करना है । तो उनको ब्लाक , तहसील दौड़ने की कोई आवस्यक्ता नही । उनकी समस्याओं का समांधान ग्राम पंचायत पर ही सभी विभागों के अधिकारियों व्दारा किया जाएगा । इस अवसर पर आवास व साफ सफाई एवं राशन कार्ड की दो तीन सिकायतें मौखिक रूप से आई । अधिकारियों ने उनकी सिकायत रजिस्टर पर नोट करके लिखित सिकायत देने की बात कही । इस मौके पर पंचायत सचिव धीरेन्द्र कुमार , उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के के व्दिवेदी , प्रधान बक्खन वेग के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया ।