*जिला अधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए युवक ने लगाया गुहार*
घर से निकली पत्नी लापता, दर-दर भटक रहा पति
जौनपुर/ब्यूरो रिपोर्ट अरुण कुमार दूबे
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के खासनपुर निवासी संतोष यादव ने जिलाधिकारी से मिलकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये गुहार लगाया। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी सरिता यादव बीते 17 सितम्बर को घर से निकलकर दवा सहित कुछ सामान लेने सब्जी मण्डी गई थी। वहीं से कहीं गायब हो गई जिसका बहुत खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। उस दिन से लेकर अभी तक नात, रिश्तेदार, परिचित के अलावा सहित इधर-उधर काफी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इस बाबत कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। ऐसे में परिवार के सभी लोग परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं।