
ससुराल आए युवक का तालाब में उतराता मिला शव
पहला (सीतापुर)थाना सदरपुर क्षेत्र के एक गांव में ससुराल आए चालीस वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के पश्चिम एक तालाब में उतराता मिला जिसकी सूचना परिजनों ने सदरपुर पुलिस को दी पुलिस ने शव को सील कर अंत्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरी गांव में अपनी पत्नी कनकलता बेटी अंजली व 2वर्षीय बेटे के साथ 18सितंबर की शाम को ग्राम बेहटा थाना तंबौर निवासी राजेश 40वर्ष पुत्र छेद्दू आया था और रात को खाना खाकर सोया था देर रात जब उसकी पत्नी जागी तो राजेश बिस्तर से गायब था ससुरालीजनों द्वारा पूरी रात उसकी तलाश की गई मगर सोमवार सुबह 6बजे गांव से 200मीटर पश्चिम बंधवा पुल के पास तालाब मेंउसका शव उतराता मिला ससुराली जानो द्वारा इसकी लिखित सूचना थाना सदरपुर में दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया ससुरालीजनो के मुताबिक मृतक शराब बहुत पीता था इसी कारण उसकी पत्नी उसे अपने मायके लाई थी की था यहां शराब नहीं पी पाएगा मगर शाम को वह शौच के लिए गया था जहां से वह वापस नहीं आया और रात भर उसकी तलाश की गई मगर सुबह उसकी लाश मिली इसलिए हो सकता है की शौच करते समय पैर फिसलकर तालाब में दिन गया हो