
*शौच करने गए अधेड़ व्यक्ती की खेत मे शव मिलने से परिवार जनों में मचा हड़कम्प,*
खुटहन/जौनपुर ब्यूरो अरुण कुमार दूबे
आपको बताते चलें की खुटहन थाना क्षेत्र में
खेत के किनारों पर जानवरो से सुरक्षा के लिए लगाए गए बिजली की तार के करेंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की आज सुबह मौत हो गई जब वह शौच के लिए आज खेत मे गया था,वही इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गई वही घटना की सूचना पर पहुंची इंस्पेक्टर खुटहन केके चौबे ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के बुढनेपुर गांव मे अरहर की खेत में फसलों की सुरक्षा के लिए उतारे गए विद्युत करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गय। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के बुढनेपुर निवासी विनोद कुमार सिंह पुत्र स्व कैलाश नाथ सिंह (55) शनिवार की शाम शौच के लिए खेत की तरफ गए थे। तभी जोखापुर गांव में स्थित रामदुलार पाल के खेत में फसलों की सुरक्षा के लिए उतारे गए विद्युत करंट की चपेट मे आ गये। जिससे उसकी मौत हो गई। काफी देर रात तक विनोद के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता होने लगी। उन्होंने चारों तरफ खोजबीन की तो सुबह रामदुलारपाल खेत के पास विनोद मृत अवस्था मे पड़ा मिला। घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।